एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का केस,दूसरा डॉक्टर छाप रहा था नकली नोट

रायपुर। दुर्ग व रायपुर में दो डॉक्टरों के खिलाफ दो मामले थाने में दर्ज हुए हैं जिसमें से से एक राजधानी का मामला है जहां मेकाहारा में पदस्थ एमबीबीएस पीजी डॉक्टर दीपांकर साहू के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। एफआईआर डीडी नगर थाने में दर्ज हुई है। दीपांकर पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर दो साल तक एक युवती का शारीरिक शोषण किया है.डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक अंबिकापुर निवासी एक आयुर्वेदिक महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ मेकाहारा में पदस्थ दीपांकर साहू ने दुष्कर्म किया है। महिला डॉक्टर का कहना है कि डॉ. दीपांकर ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी निमोरा सेंटर में क्वारेंटाइन है. वह भी अंबिकापुर इलाके में वाड्रफनगर का रहने वाला है।
दुर्ग के दूसरे डाक्टर का करतूत भी काफी चौंकाने वाला है चावल लाइन में नकली नोट खपाने के के आरोप में होम्योपैथिक डाक्टर दिनेश हीरा को घीसूमल मदनलाल बाकलीवाल के दुकान में संचालक ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपित से साढ़े आठ हजार नकली नोट और गयानगर स्थित उसके क्लीनिक से कलर प्रिंटर मशीन जब्त किया है। आरोपित तब पकड़ मे आया जब दुकानदार को 13 सौ रुपए नकली नोट का भुगतान कर रहा था।,पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *