एक्शन में नोएडा डीएम: इनको राशन दे आओ, नहीं तो मैं तुम्हारे ऑफिस आ रहा हूं

नोएडा
नोएडा में बतौर डीएम तैनाती मिलने के बाद से ही आईएएस अफसर सुहास एलवाई ऐक्शन में हैं। अपने एक हफ्ते के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए हैं जिसकी जरूरत यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित नोएडा को थी। मंगलवार को भी इसका एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। जब डीएम आवास के बाहर राशन की शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं के लिए एक पल में ही उन्होंने राशन का इंतजाम कर दिया।

दरअसल मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित डीएम आवास के बाहर बहुत सारी महिलाएं इकट्ठा हो गईं। शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली ये महिलाएं राशन की कमी की शिकायत लेकर पहुंची थीं। कुछ महिलाओं से डीएम ने पूछा कि आप कहां रहने वाली हैं तो किसी ने अपना पता सेक्टर 9, तो किसी ने सेक्टर 16 बताया। उन महिलाओं ने डीएम से बताया कि 17 दिनों से उनको राशन नहीं मिला है।

'इनको राशन मिल जाए, नहीं तो मैं ऑफिस पहुंच जाऊंगा'
शिकायत पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाया और महिलाओं के सामने ही अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि शाम तक इनके पास अनाज पहुंचा दो, नहीं तो मैं तुम्हारे दफ्तर पहुंच जाऊंगा। डीएम से आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं लौट गईं।

10 दिन के छोटे से कार्यकाल में ही हो गए लोकप्रिय
डीएम सुहास एलवाई को नोएडा के पूर्व डीएम बीएन सिंह के ट्रांसफर के बाद जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। तैनाती के बाद से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं और इसके चलते वह जिलेभर में 10 दिन के छोटे से कार्यकाल में ही काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

डीएम बनते ही सुहास ने लिए कई बड़े फैसले
डीएम सुहास ने चार्ज मिलते ही सबसे पहले सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया। नोएडा में बने इस ऑल इन वन कंट्रोल रूम में नोएडा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से कोरोना को लेकर हर समस्या के सामाधान की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उन्होंने 300 सर्विलांस टीमों का गठन किया है, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनमें से हर टीम में 3 अफसरों को तैनात किया गया है, जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अफसर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *