उसेंडी ने संभाला पदभार, कहा- नरवा, गरूवा का नारा देने वाली सरकार कर्ज में फंसी

रायपुर 
 भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पदभार संभाला। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उसेंडी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद उसेंडी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी का नारा देने वाली पार्टी अब कर्जदारी व लाचारीवाली पार्टी हो गई है।

शराब बंदी से लेकर हर मोर्चे पर सरकार असफल है, आने वाले समय में जनता जरूर जवाब देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा राष्ट्र प्रगति के पथ पर मजबूती से अग्रसर है। उनके नेतृत्व में फिर से हम केन्द्र में सरकार बनाएंगे। मोदी मिशन ही हमारा मिशन है। उन्होंने प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की उम्मीदों में सदैव खरा उतरने का कोशिश करूंगा।
 

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि संगठन के प्रमुख के नाते सांसद विक्रम उसेंडी बेहतर कार्य करेंगे। संगठन की मजबूती से हमारी विजय निश्चित है। इस दिशा में वे सदैव अनुकरणीय कार्य करेंगे। 11 का 11 लोकसभा हमारा लक्ष्य है हमारी जीत निश्चत है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, सांसद रमेश बैस, सधिादानंद उपासने, श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू, ब्रह्मानंद नेताम, राजीव अग्रवाल, पूजा विधानी, हर्षिता पाण्डेय, लोकेश कावड़िया, सावलाराम डाहरे सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *