उमर गुल ने कहा- पहले सचिन लेकिन अब विराट हैं मेरे फेवरेट बल्लेबाज

नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है, वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक हैं। सचिन से कई बार विराट की तुलना की जाती है। विराट ने 2008 में इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था, लेकिन 2011 के बाद से उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है। विराट इसके बाद हर गुजरते साल के साथ निखरते गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने विराट और सचिन को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उमर गुल ने कहा कि उन्हें विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत पसंद है। उन्होंने साथ ही कहा कि पहले सचिन तेंदुलकर उनके फेवरेट बल्लेबाज थे। 36 वर्षीय उमर गुल ने कहा कि वो विराट की बल्लेबाजी देखकर लुत्फ लेते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किस तरह से डेब्यू के बाद से विराट ने खुद को बदला है। उन्होंने कहा कि विराट ने अपना सारा फोकस अपने प्रदर्शन पर ही लगा दिया। उन्होंने कहा, 'पहले सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन अब विराट कोहली हैं। पिछले 4-5 साल से जिस तरह से विराट प्रदर्शन कर रहे हैं, वो मेरे फेवरेट बल्लेबाज हो गए हैं। जिस तरह से उन्होंने खुद को बदला है, जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब तक में उनका मैदान पर व्यवहार भी एकदम बदल गया है। उनका सारा फोकस उनके प्रदर्शन पर ही रहता है। जिस तरह से वो खेलते हैं मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं।' 2006 से लेकर 2012 के बीच उमर गुल पाकिस्तान पेस अटैक के अहम गेंदबाज रहे हैं। गुल ने 47 टेस्ट, 130 वनडे इंटरनैशनल और 60 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रम से 163, 179 और 85 टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल विकेट लिए हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *