ईओडब्ल्यू का स्कोडा सागर आॅटोटेक पर छापा लग्जरी कारों में कर रहे थे लाखों की टैक्स चोरी

जबलपुर। कटंगी स्थित स्कोडा कार के सागर आटोटेक प्राइवेट लिमिटेड शोरूम में आज ईओडब्ल्यू ने छापा मारा।  टैक्स चोरी करने की शिकायत पर एसपी ईओडब्ल्यू के निर्देश पर निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी टीम के साथ मौके पर कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच कर रह हैं। भोपाल के स्कोडा डीलर तहसीन की भी इसी तरह की शिकायत हई है। इस पर कार्रवाई संभव है। बताया जाता है कि पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक तहसीन अब भी स्कोडा जबलपुर का हिडन पार्टनर है।  उधर जबलपुर में ईओब्ल्यू ने 420, 467,468 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सागर आटोटेक प्राईवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2018 एवं 2019 में सैकड़ों लग्जरी वाहनों का विक्रय किया गया है। बेचे गए कई वाहनों के संबंध में विक्रय मूल्य से कम कीमत की इन्वाइस परिवहन विभाग को जारी कर मोटरयान कर में हानि पहुंचाई गई है।

लग्जरी वाहनों की बिक्री में टैक्स चोरी करने का मामला सामने आया है। टीम मौके पर जांच कर रही है। कहां कितनी गड़बड़ी हुई है, अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, एसपी ईओडब्ल्यू

जबलपुर स्कोडा से हमारा कोई संबंध नहीं है। अगर विभाग द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो उपलब्ध करा देंगे।
तहसीन, स्कोडा भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *