इन वास्तु टिप्स को अपनाकर दूर कर सकते हैं घर से कलह-क्लेश

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि घर में बिना किसी कारण लड़ाई-झगड़ा हो जाता है। जिससे कि आपसी रिश्तों में दरार आनी शुरु होती है। इसके पीछे की वजह घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। कहते हैं कि अगर घर में वास्तु दोष हो तो घर में अकारण ही आपसी झगड़े होते हैं। या फिर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं। 

पूरे घर में सप्ताह में एक बार गूगल का धुआं करने से नकरात्मक शक्तियों का खात्मा होता है। 

गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर अगर पिसाया जाए तो शुभ होता है।

घर के मंदिर में जब भी दीपक जलाएं तो उसमें लौंग जरूर डालें। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाना चाहिए।

जब भी रोटी बनाएं तो उससे पहले तवे पर दूध के छींटें मारना शुभ होता है और इसके साथ ही सबसे पहले गौ माता के लिए रोटी निकालनी चाहिए।

घर के बगीचे में अगर फूल सूख जाएं तो उसे घर में न रखें।

घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को न रखने में ही भलाई होती है। 

दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं।

घर में टपकने वाले नल नहीं होना चाहिए। अगर किसी नल में से पानी टपका रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *