इन आलीशान हवाई अड्डों के सामने 5 सितारा होटल भी हैं फीके

हवाई अड्डों द्वारा प्लेन में बैठकर हम एक जगह से दूसरी जगह की दूरी कम समय में तय करते हैं। इंसान समय के साथ-साथ तरक्की करता जा रहा है और दिमाग के दम पर दुनिया में नई तकनीकों को जन्म देता जा रहा है। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे बेहतरीन हवाई अड्डों के बारे में बता रहे हैं, जो देखने में किसी आलीशान महल से कम नहीं लगते हैं और उनमें वो हर सुविदा मौजूद है, जो कि पांच सितारा होटल, आलीशान रेस्टोरेंट, क्लब, बार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स में होती हैं।

सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा अगर दुनिया आलीशान हवाई अड्डों की बातो होगी तो उसमें पहला नाम सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे का आएगा। इस आलीशान हवाई अड्डे से दुनिया में 200 जगहों तक प्लेन द्वारा जाया जा सकता है। इस लग्जरी हवाई अड्डे का डिजाइन शानदार है, बाहर बना गार्डन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में टोक्यो का ये हवाई अड्डा दूसरे नंबर पर आता है। प्रत्येक वर्ष इस हवाई अड्डे से 60 मिलियन से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं।

इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में इंचन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीसरे नंबर पर आता है। ये हवाई अड्डा दक्षिणी कोरिया में सबसे बड़ा और व्यस्त है। इस हवाई अड्डे को लग्जरी और खूबसूरत होने के कारण 'एयरपोर्ट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है।

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में चौथे नंबर पर आता है। इस हवाई अड्डे में यात्री शॉपिंग कर सकते हैं, पार्टी कर सकते हैं, खाना-पीना कर सकते हैं। इस जगह सभी तरह की लग्जीरियस सुविधाएं मिलती हैं।

म्यूनिख हवाई अड्डा दुनिया के आलीशान हवाई अड्डों में म्यूनिच हवाई अड्डा पांचवे नंबर पर आता है। जर्मनी के इस हवाई अड्डे के अंदर 200 से अधिक जगहों से खाना-पानी, शॉपिंग और अन्य कार्य किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *