इतालवी नौसैनिक मामला: केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- दो निर्दोष भारतीयों की जान गई

नई दिल्ली
केरल सरकार ने केरल तट के पास 2012 में दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या करने वाले दो इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ निष्पक्ष जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने को लेकर गंभीर प्रयास करने की शनिवार को केंद्र सरकार से अपील की। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा, यह बेहद स्तब्ध करने वाला है कि हमारे नागरिकों के खिलाफ किए गए ऐसे जघन्य अपराध को हमारे देश में न्याय के दायरे में नहीं लाया जा रहा है। पत्र में कहा गया कि इस मामले को शुरुआत से और समुद्री कानून के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण (आईटीएलओएस) में कार्रवाई के दौरान यकीनन बेहद संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ देखे जाने की जरूरत है क्योंकि इसमें दो निर्दोष भारतीयों की जान गई है। गौरतलब है कि हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने बृहस्पतिवार को एनरिका लेक्सी मामले में भारतीय अधिकारियों की कार्रवाई को सही ठहराया। साथ ही, कहा कि भारत इस मामले में मुआवजा पाने का हकदार है लेकिन नौसैनिकों को आधिकारिक छूट प्राप्त होने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *