इटली के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये शरण की वापसी, बालाजी बाहर

पुणे
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दिविज शरण का 2012 के बाद पहली बार डेविस कप मैच में खेलना तय है क्योंकि उन्हें कोलकाता में एक और दो फरवरी को इटली के खिलाफ होने वाले विश्व ग्रुप क्वालीफायर मुकाबले के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि रोहित राजपाल की अगुवाई वाली नयी चयनसमिति ने मुख्य रूप से रैंकिंग के आधार ही टीम का चयन किया है। सूत्रों ने कहा, ‘‘चयनसमिति ने चोटी के चार एकल खिलाड़ियों और शीर्ष दो युगल खिलाड़ियों को चुना है।’’    शरण कंधे की चोट के कारण सर्बिया के खिलाफ नहीं खेल पाये थे। दिल्ली का यह खिलाड़ी अभी युगल रैंकिंग में 39वें नंबर पर हैं और वह 37वें नंबर के रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगे। इन दोनों ने 2019 में पेशेवर टूर में भी जोड़ी बनाने का फैसला किया है। शरण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप में पदार्पण किया था। युकी भांबरी घुटने की चोट के कारण कोर्ट से बाहर चल रहे हैं और इसलिए एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन (110) और रामकुमार रामनाथन (132) मुख्य भूमिका निभाएंगे। बेंगलुरू चैलेंजर के उप विजेता और टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साकेत मयनेनी (259) ने अपनी जगह सुरक्षित रखी है। सर्बिया के खिलाफ चौथे मैच में खेलने वाले एन श्रीराम बालाजी और रिजर्व खिलाड़ी अर्जुन काधे को बाहर कर दिया गया है। टीम में शशिकुमार मुकुंद के रूप में नया खिलाड़ी जोड़ा गया है जिन्होंने 2018 के सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वह अभी 295वें स्थान पर हैं। अनुभवी लिएंडर पेस को फिर से बाहर रखा गया है। वह युगल में देश के तीसरे सर्वाधिक रैंकिंग (विश्व रैंकिंग 63) वाले खिलाड़ी हैं। भारत कोलकाता के साउथ क्लब में ग्रास कोर्ट पर इटली की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम इस प्रकार है : प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन, दिविज शरण, रोहन बोपन्ना, साकेत मयनेनी और शशिकुमार मुकुंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *