इजरायल को ईरान को धमकी, ‘क्रांति की आखिरी वर्षगांठ भी हो सकती है’

यरुशलम
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने उनके देश पर हमला किया तो यह आखिरी बार होगा जब वह अपनी इस्लामिक क्रांति की सालगिरह मनाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने अपने देश के धुर-विरोधी को गंभीर चेतावनी दी और कहा कि इजरायल किसी भी हमले का जवाब दे सकता है।

नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी भरे अंदाज में कहा, 'मैं ईरानी सरकार की धमकियों को नजरअंदाज नहीं करता, लेकिन उनसे डरा हुआ भी नहीं हूं।’ यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया जब ईरान अपनी इस्लामिक क्रांति की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसका जश्न एक से 11 फरवरी तक मनाया जाता है। ईरान और इजरायल के बीच तल्ख रिश्तों का इतिहास रहा है।

इजरायली के प्रधानमंत्री ने दो-टूक अंदाज में कहा कि वह ईरान के हमले नहीं सहनेवाले। उन्होंने कहा, ‘अगर इस शासन ने तेल अवीव और हाइफ़ा को तबाह करने की भयावह गलती की तो वह सफल नहीं होगा।’’ नेतन्याहू ने अपने देश के घोर विरोधी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यह उनके द्वारा मनाई गई क्रांति की आखिरी वर्षगांठ होगी। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *