इंडियन वेल्स: फेडरर और नडाल ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

इंडियन वेल्स (अमेरिका)
पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने चौथे दौर के मैच जीतकर एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया जिससे दोनों के बीच सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ने की संभावना बन सकती है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने बुधवार को सर्बिया के क्वॉलिफायर फिलिप क्रैजिनोविच को एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम-8 में स्थान सुनिश्चित किया। 

कैलिफोर्निया में रेकॉर्ड छठे खिताब को हासिल करने की कोशिश में जुटे फेडरर को ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-1, 6-4 से हराने में महज 64 मिनट लगे। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना 22 साल के पॉल हबर्ट हुर्कास्ज से होगा। नडाल ने 2007, 2008 और 2013 में इंडियन वेल्स ट्रोफी हासिल की थी। अब उनका सामना 13वीं रैंकिंग पर काबिज रूसी खिलाड़ी कारेन खाचानोव से होगा जिन्होंने दुनिया के नौंवे नंबर के खिलाड़ी जॉन इस्नर को 6-4, 7-6 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *