इंटरसिटी में तीन व 73 नंबर सीट गायब,रेलवे बांट रहा टिकट 

 लखनऊ 
रेलवे का भी खेल निराला है। यात्रियों को आरक्षण के नाम पर तीन और 73 नंबर की सीट दी जा रही है। लेकिन, कोच में पहुंचने पर उसमें से सीट ही गायब है। यह हाल किसी और ट्रेन का नहीं, बल्कि चारबाग से जाने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का है। इसके एसी चेयरकार कोच में तीन और 73 नंबर सीट रेलवे ने निकाल ली है। बावजूद, रेलवे यात्रियों को इन सीटों पर आरक्षण मिल रहा है। यात्रियों को रोजाना इसको लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला शुक्रवार सुबह का है। दीपक कुमार ने लखनऊ से बादशाहपुर के लिए ट्रेन 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का टिकट कराया था। उन्हें ट्रेन के एसी चेयरकार में तीन नंबर सीट आरक्षित हुई। वह सुबह 6.30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचे। जैसे ही वह प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के सी-एक बोगी में चढ़े तो वहां उनकी सीट ही नहीं थी। यह देख वह परेशान हो गए। रेलवे ने उनकी सीट ही निकाल ली थी। इसकी उन्हें कोई जानकारी भी नहीं मिली। बाद में टीटीई ने उन्हें समझाया और उनको दूसरी सीट एलॉट कर दी। जिसके बाद वह ट्रेन से रवाना हुए। दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन के एसी चेयरकार में जब सीट नहीं लगाई जा रही है तो यात्रियों को क्यों तीन नंबर सीट का आरक्षण मिल रहा है। टीटीई यात्री को बिना जवाब दिए वहां से चुपचाप रवाना हो गया। 

 इंटरसिटी एक्सप्रेस में आ रही परेशानियां : चारबाग से गंगा गोमती, फैजाबाद इंटरसिटी समेत तमाम ट्रेनें चलती हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एसी चेयरकार कोच में तीन और 73 नंबर सीट के बगल से गेट बना है। गेट खुलने पर यह सीधे यात्रियों के पैरों से लड़ता था। इससे गेट खुलने में भी समस्या आ रही थी। इसको लेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार से दोनों सीटों को निकाला गया है। इसकी जानकारी धीरे-धीरे आरक्षण केंद्र में दी जा रही है और सीटों पर आरक्षण मिलना बंद किया जा रहा है। गंगा गोमती में आने वाली समस्या को खत्म कर लिया  है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *