इंजमाम ने बताया किस एक पारी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में बदली थी पाकिस्तान की किस्मत

नई दिल्ली
पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था, पाकिस्तान उस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8वें पायदान पर रहते हुए फाइनल तक पहुंचा था। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक शुरुआत की थी। ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव भी किए गए। उस समय के कोच मिकी अर्थर और कप्तान सरफराज अहमद ने टीम में बदलाव किए थे। टीम में फखर जमान और तेज गेंदबाज जुनैद खान को जगह मिली। इन दोनों के टीम में आने के बाद से पाकिस्तान की किस्मत भी पलट गई थी। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच डकवर्थ लुइस मेथड से जीता था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था और फिर फाइनल में भारत को हराकर सबको चौंका दिया था। फखर जमां ने फाइनल में शानदार सेंचुरी ठोकी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत के बारे में बात करते हुए चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने बताया कि किस पारी ने इस टूर्नामेंट पाकिस्तान टीम को वापसी दिलाई थी।

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी एक पारी से सबकुछ बदल जाता है। चैम्पियंस ट्रॉफी में फखर जमां ने 37 रनों की तेज पारी (असल में 31 रन) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। उन्होंने जिस आक्रामकता से बल्लेबाजी की थी, उसने पूरी टीम में आत्मविश्वास भर दिया था।' इंजमाम ने कहा, 'इससे सबके अंदर विश्वास जग गया कि वो भी आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके बाद टीम ने पलटकर नहीं देखा। इसके बाद सबने फॉर्म में वापसी की।' इंजमाम ने खुलासा किया कि जब टीम से बात हुई थी, पहले मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद, तो किसी ने नहीं सोचा था कि टीम खिताब अपने नाम करेगी। इंजमाम ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर बस इतना था कि किसी तरह अगले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंचा जाए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *