इंग्लैंड से हारने के बाद विराट बोले- अगले मैच में सुधारेंगे गलतियां

बर्मिंगम 
इंग्लैंड के साथ कड़े मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा के शानदार शतक और विराट कोहली (66) के अर्द्धशतक के बावजूद भारत इंग्लैंड के 338 रनों के लक्ष्य को भेद नहीं पाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। जवाब में भारत 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाया। बता दें कि मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 111 रन बनाए। मैच में हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'सभी टीमें एक दो मैच हारी हैं और हमें स्वीकार करना चाहिए कि इंग्लैंड ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। फिर भी हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। टॉस से फर्क नहीं पड़ा लेकिन बैटिंग के मामले में हम उतना क्लीनिकल नहीं हो पाए क्योंकि विकेट फ्लैट थे। हम लक्ष्य को पा सकते थे लेकिन इंग्लैंड की टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की पूरी कोशिश की लेकिन ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए। बाकी जो कमियां रही हैं अगले गेम में सुधार किया जाएगा।' 

कोहली ने कहा, 'पंत और पंड्या जब बैटिंग कर रहे थे तो उनके पास अच्छा मौका था। हमारे विकेट गिर गए और फिर चेज करना मुश्किल हो गया लेकिन आखिरी में इसका श्रेय इंग्लैंड को ही जाता है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया इसलिए ज्यादा रन नहीं जुड़ पाए। अगर बैट्समैन रिवर्स स्वीप से छक्का लगाते हैं तो स्पिनर बहुत काम नहीं आते। ऐसे में उन्हें ज्यादा स्मार्ट होना पड़ता है। एक बार तो मुझे लगा कि इंग्लैंड 360 रन बना लेगा लेकिन हमने फिर वापसी की और उन्हें 330 के आसपास रोकने में कामयाब हुए।' इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुरुआत ही अच्छी हुई। टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला करना आसान नहीं था। मुझे सुबह तक भी आत्मविश्वास नहीं था लेकिन हमने अच्छा किया। जॉनी का शतक देखकर काफी अच्छा लगा। मुझे भारत की बैटिंग भी अच्छी लगी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें रोक लिया।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *