आवाज से कंट्रोल होने वाले टॉप 5 TV, जानें खास फीचर

टेक्नॉलजी के एडवांस होने के साथ-साथ स्मार्टफोन से लेकर टेलिविजन में नए-नए फीचर आ रहे हैं। वॉइस कंट्रोल मार्केट का नया ट्रेंड है। स्मार्टफोन में वॉइस कंट्रोल काफी पॉप्युलर हो गया है। अब टेलिविजन में भी वॉइस कंट्रोल फीचर जोर पकड़ रहा है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे टॉप 5 टेलिविजन के बारे में, जिन्हें आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। यानी, इन टेलिविजन को अपनी आवाज के जरिए कमांड दे सकते हैं।

Samsung RU7470 43 इंच वाला 4K स्मार्ट TV, कीमतः 56,400 रुपये
सैमसंग का 43 इंच वाला QLED TV एक पावरहाउस है। यह आपको Bixby, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का इस्तेमाल करते हुए अपने टेलिविजन को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। आप इसकी मदद से अपना टेलिविजन चालू और बंद कर सकते हैं। चैनल बदलने के साथ वॉल्यूम लेवल को सेट कर सकते हैं। सैमसंग का यह टेलिविजन AirPlay 2 को भी सपॉर्ट करता है और बिल्ट-इन UHD प्रोसेसर के साथ आता है।

Vu का 49 इंच वाला 4K LED ऐंड्रॉयड TV, कीमतः 42,400 रुपये
आवाज से कंट्रोल वाले टेलिविजन की लिस्ट में दूसरा नाम Vu के 49 इंच वाले मॉडल का है। यह टेलिविजन बिल्ट-इन गूगल वॉइस सर्च के साथ आता है। इसकी मदद से आप दूर से भी गूगल असिस्टेंट के जरिए अपने टेलिविजन को कंट्रोल कर सकते हैं। इस टेलिविजन में 4K LED पैनल, 20 W स्पीकर्स, ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही, आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए 5,000 से ज्यादा ऐप्स तक पहुंच बना सकते हैं।

Mi LED TV 4X Pro 55 इंच, कीमतः 39,999 रुपये
शाओमी का 55 इंच वाला Mi LED 4X Pro टेलिविजन भारत में बेस्ट सेलर्स में से एक है। इसका डिजाइन काफी स्लिम है और इसका 4K HDR डिस्प्ले भी शानदार है। टेलिविजन में पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं। यह टेलिविजन बिल्ट-इन गूगल वॉइस सर्च के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करते हुए कंटेंट प्ले कर सकते हैं। साथ ही, दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Thomson का 50 इंच वाला 4K Android TV, कीमतः 34,999 रुपये
थॉमसन ने हाल में कुछ नए 4K मॉडल्स रिलीज किए हैं, इसमें 50 इंच वाला मॉडल भी शामिल है। थॉमसन का यह टेलिविजन ऐंड्रॉयड TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ऐसे में आपको इस टेलिविजन में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट मिलेगा। टीवी रिमोट में दिए गए डेडिकेटेड बटन के जरिए आप नई मूवी सर्च करने के साथ अलग-अलग चैनल नंबर में स्विच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *