आर्टिकल 370 पर दिया यह बयान, उर्मिला मातोंडकर को हुई कश्मीर में रह रहे सास-ससुर की चिंता

नांदेड 
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वालीं उर्मिला मातोंडकर भी कश्मीर मसले पर अपनी राय रखी है। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा।

उन्होंने बताया कि उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली मातोंडकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ''सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है। यह अमानवीय तरीके से किया गया।

गौरतलब है कि मातोंडकर चुनाव हार गयी थीं। उन्होंने कहा, ''मेरे सास-ससुर वहां रहते हैं। दोनों को मधुमेह है, उच्च रक्त चाप की दिक्कत है। आज 22वां दिन है, न तो मैं और न ही मेरे पति उनसे बात कर पाए हैं। हमें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या उनके पास घर में दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *