आप भी चार्जिंग के दौरान खेलते हैं गेम तो हो जाएं होशियार, हो सकती है ऐसी घटना

धार
मध्य प्रदेश के धार जिले में चाइनीज़ मोबाइल में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से एक 8 वर्षीय मासूम के हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के ग्राम कांटी की बताई जा रही है। इलाज के लिए बच्चे को टांडा प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन वहां डॉ के नहीं होने से बच्चे को सरदारपुर ले जाया गया। 

जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चे का नाम शंकर बताया जा रहा है। वह ग्रांम कांटी का निवासी है। शंकर मोबाइल चार्जिंग के दौरान गेम खेल रहा था। तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और उसके पंजे की ऊंगलियां बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गईं। इलाज के लिए शंकर को सरदारपुर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वही मोबाइल में हुए ब्लास्ट की जिले में बढ़ रही लगातार घटनाओं ने लोगों को सोचने समझने पर मजबूर कर दिया है। तथा परिजनों को खास तौर पर अपने बच्चों के प्रति सुरक्षा भरे आवश्यक कदम उठाने को मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *