आज साबित करना होगा बहुमत, कर्नाटक में येदियुरप्पा का शक्ति परीक्षण

नई दिल्ली
कर्नाटक में आज एक बार फिर नंबरगेम की बारी है. मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके बीएस. येदियुरप्पा को सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल करना है. बीजेपी का दावा है कि उनके पास 105 विधायकों का समर्थन है तो वहीं विपक्ष इस सरकार के गठन को भ्रष्ट बता रहा है. विधानसभा में बहुमत साबित किया जाना है, इसके लिए आसपास धारा 144 लगाई गई है.
क्या है नंबरगेम?
कर्नाटक विधानसभा में 224 विधायक हैं. 17 विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद मौजूदा विधानसभा की क्षमता 207 हो गई है. मौजूदा क्षमता के आधार पर कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 104 होता है. इसमें बीजेपी के पास 105 और कांग्रेस-जेडीएस के पास 99 विधायक हैं. 
सामने हैं कई चुनौतियां
रविवार को ही कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने सभी बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है. ऐसे में नंबरगेम में बागियों का रोल नहीं बचा है. सबसे पहले येदियुरप्पा विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे, उसके बाद फाइनेंस बिल पास कराना होगा. अगर बीजेपी की सरकार दोनों में सफल होती है, तो फिर स्पीकर रमेश कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.
बीजेपी के पास 105
एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर जाने के बाद बीते शुक्रवार को बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और फिर शाम को सीएम पद की शपथ ले ली. बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है. एचडी कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान कांग्रेस-जेडीएस के पास 99, बीजेपी के पास 105 वोट थे.
कर्नाटक में फिर नंबरगेम
कर्नाटक में आज एक बार फिर नंबरगेम की बारी है. मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके बीएस. येदियुरप्पा को सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल करना है. बीजेपी का दावा है कि उनके पास 105 विधायकों का समर्थन है तो वहीं विपक्ष इस सरकार के गठन को भ्रष्ट बता रहा है. विधानसभा में बहुमत साबित किया जाना है, इसके लिए आसपास धारा 144 लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *