आज मनोज मंडावी आधिकारिक तौर पर निर्वाचित होंगे उपाध्यक्ष

रायपुर
आदिवासी विधायक मनोज मंडावी आज विधानसभा की प्रक्रिया के तहत आधिकारिक तौर पर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होंगे. सदन में जरुरी प्रक्रिया के बाद निर्वाचन की घोषणा हो जायेगी. मंडावी ने शनिवार को निर्विरोध नामांकन भरा था. जिन्हें सभी दलों का समर्थन मिला था.

बता दें कि मनोज मंडावी कांकेर जिले के आदिवासी क्षेत्र भानुप्रतापपुर से विधायक हैं. वे इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. मंडावी अजीत जोगी के शासनकाल में मंत्री भी रह चुके हैं.

2001 से अब तक ये रहे विधानसभा उपाध्यक्ष

प्रथम विधानसभा में बनवारी लाल अग्रवाल 28 मार्च 2001 से 9 मार्च 2003 तक विधानसभा उपाध्यक्ष रहे.
प्रथम विधानसभा में धरमजीत सिंह 13 मार्च 2003 से 5 दिसंबर 2003 तक रहे.
द्वितीय विधानसभा में बद्रीधर दीवान 12 जुलाई 2005 से 11 दिसंबर 2008 तक रहे.
तृतीय विधानसभा में नारायण चंदेल 2 अगस्त 2010 से 11 दिसंबर 2013 तक रहे.
चतुर्थ विधानसभा में बद्रीधर दीवान 23 जुलाई से 2015 से 2018 तक रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *