आजमगढ़ से बीजेपी ने निरहुआ को दिया टिकट, किरीट सोमैया को मौका नहीं

 लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को टिकट दिया है। बता दें कि इसी सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी ने रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

बीजेपी की इस नई लिस्ट में कुल छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें पांच उम्मीदवार यूपी के लिए और एक उम्मीदवार महाराष्ट्र से है। यूपी में इस बार हाई प्रोफाइल मानी जा रही आजमगढ़, मैनपुरी और रायबरेली सीटों से कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने प्रेम सिंह शाक्य को टिकट दिया है।

   
सोनिया गांधी के खिलाफ उतरे दिनेश प्रताप सिंह
वहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस से एमएलसी रहे दिनेश प्रताप सिंह पिछले साल अप्रैल में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2014 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय अग्रवाल को इस बार टिकट नहीं दिया है। इससे पहले अजय अग्रवाल ने बीजेपी को चेतावनी दी थी कि अगर उनका टिकट कटा तो वैश्य समाज बीजेपी के खिलाफ चला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *