आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करें: सीईओ कान्ता राव

भोपाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ता राव ने गुरुवार को शाजापुर और आगर मालवा जिला मुख्यालय पर लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। राव मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों से भी मिले।

सीईओ कान्ता राव ने निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य के लिये तैनात अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहें। कहीं भी अगर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन और अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तत्काल कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर्स से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का सतत् पर्यवेक्षण करें, मतदान केन्द्र पर खाली न बैठें। राव ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स को अलग से विशेष प्रशिक्षण देने को कहा। राव ने नोडल अधिकारियों से कहा कि सौंपे गये दायित्वों का गंभीरता और निष्ठा से निर्वहन करें तथा मतदान के 72 घंटे, 48 घंटे और 24 घंटे पहले भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करें। राव ने जिलों में क्रिटिकल मतदान केन्द्रोंए, वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षाए, मतदाता पर्चियों और वोटर गाईड के वितरणए, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये छायाए, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओंए, निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों में जीपीएस सिस्टम आदि के बारे में ‍जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की। पुलिस महानिरीक्षक निर्वाचन योगेश चौधरी ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तैनात पुलिस बल का लगातार मूवमेंट बनाये रखें। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र का लगातार निरीक्षण करें। आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने अवैध शराब की बिक्री और अवैध परिवहन के मामलों में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *