आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचा शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी घटना

 नई दिल्ली 
इस घटना को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश में बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान क्यों घर के अंदर रहने को कहा जाता है। इस घटना को देखने के बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश के दौरान बाहर निकलना कितना घातक हो सकता है।

साउथ कैरोलीना के एक व्यक्ति का आकाशीय बिजली से आमना सामना हुआ और वह बाल-बाल इस घटना में बच गया। रोम्यूलस मैकनील ने इस डरावनी धटना का वीडियो अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। इस घटना का उन्होंने एक डरावना अनुभव शेयर किया जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैकनील मौत के कितनी करीब से बचे हैं।

कैमरे में रिकॉर्ड इस घटना को देखकर लोग हैरान रह गए और सैकड़ों लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लोगों उनके सुरक्षित बचने के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैँ और ईश्वर से प्रार्थना करने वाले कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग तो इस घटना से डरे हुए हुए कुछ तो मजाक में कमेंट कर रहे हैं कि मैकनील जब अपने लक से बच गए हैं तो उन्हें अब लॉटरी का टिकट भी खरीद लेना चाहिए।

एक ने कमेंट किया है, मैं बहुत खुश हूं कि तुम ठीक हो। तुम कितना खुशनसीब हो कि तुम्हें ज्यादा चोंट नहीं पहुंची। अपना ख्याल रखना दोस्त। अब तुम जाकर एक लॉटरी टिकट खरीद लेना क्योंकि जैसे किस्मत ने तुम्हें आकाशीय बिजली से बचाया है वैसे ही लॉटरी भी जिता सकती है।

एक खबर में कहा गया है कि मैकनील बारिश के दौरान छतरी लेकर अपने घर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *