आईफा 2019: ‘राजी’ ने झटके चार अवॉर्ड्स

बीती रात बॉलिवुड स्टार्स के लिए काफी खास रहा। मौका था अवॉर्ड फंक्शन का, जहां सभी स्टार्स अपने खूबसूरत अवतार में नजर आए। पिछले 20 सालों में पहली बार मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2019 (The International Indian Film Academy Awards) में फिल्मी दुनिया से जुड़े उन सिलेब्रिटीज़ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले साल अपने परफॉर्मेंस का दम दिखाया।

इस अवॉर्ड्स शो में जहां फिल्म 'राजी' को बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया, वहीं बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी इसी फिल्म के लिए आलिया भट्ट को दिया गया।

एक नज़र आईफा (2019) के इस बार के विनर लिस्ट पर।

बेस्ट फिल्म : मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी'

बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड : फिल्म 'राजी' के लिए आलिया भट्ट

बेस्ट ऐक्टर (मेल) का अवॉर्ड: 'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड: फिल्म 'अंधाधुन'

बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड: 'अंधाधुन' के लिए श्रीराम राघवन

बेस्ट स्पॉर्टिंग ऐक्ट्रेस : 'पद्मावत' के लिए अदिति राव हैदरी

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर: फिल्म 'संजू' के लिए विकी कौशल

बेस्ट डेब्यूटेंट (फीमेल) : फिल्म 'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान

बेस्ट डेब्यूटेंट (मेल): 'धड़क' और 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए ईशान खट्टर

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: लेजंड ऐक्टर और कमीडियन जगदीप जाफरी

पिछले 20 सालों में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड: दीपिका पादुकोण

पिछले 20 सालों में बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड: रणबीर कपूर

पिछले 20 सालों में बेस्ट म्यूज़िक का अवॉर्ड: प्रीतम

पिछले 20 सालों में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड: कहो न प्यार है

बेस्ट लिरिक्स: 'धड़क' के लिए अमिताभ बच्चन को

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): फिल्म 'राजी' में 'ऐ वतन' गाने के लिए अरिजीत सिंह

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): फिल्म 'राजी' के 'दिलबरो' गाने के लिए हर्षदीप कौर और विभा सराफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *