आईपीएल खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या की नजरें विश्व कप पर

हैदराबाद
मुंबई इंडियंस के साथ शानदार आईपीएल सत्र खिातब के साथ खत्म होने के बाद हरफनमौला हार्दिक पंड्या की नजरें अब विश्व कप पर है । मैदान से बाहर के विवादों को भुलाते हुए हार्दिक ने मुंबई के लिये 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाये, 14 विकेट लिये और 11 कैच लपके। उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली एक रन से जीत के बाद कहा कि मैने इस सत्र में अच्छा खेला लेकिन अब आगे बढने का समय है । मैं विश्व कप खिताब भी जीतना चाहता हूं।

हार्दिक और उनके भाई कृणाल टीनएजर थे जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ । दो बार (2017) साथ में खिताब जीतना उनके लिये सपना सच होने जैसा था । हार्दिक ने कहा कि मेरे कमरे में मुंबई इंडियंस के पोस्टर लगे थे । उनके साथ खिताब जीतना शानदार अनुभव है । उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे थे कि हम इस सत्र में चेन्नई से तीन बार जीत चुके हैं और चेन्नई चौथी बार जीतेगी लेकिन मैने कृणाल से कहा कि हम चौथा मैच भी जीतेंगे । आज मेरा वजन कुछ किलो कम हो गया । यह इतना तनावपूर्ण मैच था । कृणाल ने कहा कि हार्दिक का प्रदर्शन अदभुत रहा है । मुझे किसी और से प्रेरणा लेने की जरूरत ही नहीं है । मेरे पास हार्दिक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *