आईओसी ने तोक्यो ओलिंपिक की क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताओं की जानकारी दी

लुसाने (स्विट्जरलैंड) 
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की कोशिश में जुटे पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए ‘निष्पक्ष और पारदर्शी’ टूर्नमेंटों की जानकारी दी। फरवरी से अप्रैल तक दो महीने में चीन, सेनेगल, अर्जेंटीना और ब्रिटेन में चार महाद्वीपीय क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट की पुष्टि की गई है। 

अंतिम वैश्विक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट अब तोक्यो के बजाय 13 से 24 मई तक पैरिस में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने जून में संचालन संस्था एआईबीए से अधिकार छीनकर 2020 तोक्यो ओलिंपिक गेम्स की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी ली थी। आईओसी के एक पैनल ने एआईबीए की अध्यक्षता, संचालन, वित्तीय मामलों और ओलिंपिक मुकाबलों में हेराफेरी के संदेह की जांच की। आईओसी का कहना है कि वह ‘रेफरी और जजों के चयन और उनके फैसलों के आकलन’ की एक स्वतंत्र समीक्षा कराने को अंतिम रूप दे रहा है। तोक्यो में मुक्केबाजी स्पर्धा आठ पुरूष वजन वर्ग और पांच महिला वजन वर्ग में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *