आंद्रे रसेल ने केकेआर की हालत का ठीकरा खराब फैसलों पर फोड़ा

कोलकाता
केकेआर के स्टार हरफनमौला आं्रदे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिये टीम द्वारा लिये गए ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया। रसेल टीम की चार जीत में से तीन में मैन आफ द मैच रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई। रसेल ने कहा कि हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया है । एक पेशेवर क्रिकेटर के लिये यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है । हमने गलत समय पर गलत गेंदबाजी की और कैच टपकाये । फींिल्डग में हमारी टीम सबसे खराब रही । उन्होंने कहा कि मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं । छह मैच हारने के बाद सब कुछ बेमानी है । यह अच्छा नहीं है । मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ जायेगा । हमारे भीतर जुनून होना चाहिये, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिये नहीं ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *