आँगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का 27 करोड़ लम्बित किराये का भुगतान

 भोपाल

महिला-बाल विकास विभाग ने किराये के भवन में संचालित आँगनवाड़ी/मिनी आँगनवाड़ी केन्द्रों की जून 2019 तक की किराया राशि लगभग 27 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। प्रदेश में लगभग 97 हजार 135 आँगनवाड़ी/ मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। लगभग 28 हजार 702 आँगनवाड़ी/मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित है।

नवीन आँगनवाड़ी भवन स्वीकृत

प्रदेश के 14 जिलों में 250 आँगनवाड़ी भवनों की स्वीकृति दी गई है। इन जिलों में इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, खरगोन, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, अशोकनगर, अनूपपुर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, सतना और कटनी शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में आँगनवाड़ी भवन का निर्माण राज्य आयोजना मद और ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा अभिसरण से किया जाता है। नगरपालिका/नगर निगम शहरी क्षेत्र में और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत/ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण एजेंसी के रूप में कार्य करती है। प्रदेश के लगभग 4288 आँगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों की रंगाई-पुताई के लिये भी 85 लाख 76 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *