अलकायदा की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने कहा, गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं

 नई दिल्ली
 
कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के धमकी भरे संदेश पर भारत सरकार ने प्रक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे वीडियो संदेश को गंभीरता से न लें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसी धमकियां हम सुनते रहते हैं, मुझे नहीं लगता है इसे गंभीरता से लेना चाहिए। हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से साजो-सामान से लैस हैं और अपने क्षेत्र की एकता और संप्रभुता को बहाल करने में वह पूरी तरह से सक्षम हैं।

अलकायदा ने वीडियो जारी कर दी थी धमकी-
अल जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए भारत को धमकी दी थी। उसने कहा था कि उसके लोग कश्मीर में भारतीय सेना को निशाना बनाते रहेंगे।अलकायदा ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें अलकायदा का चीफ आतंकी अयमान अल जवाहिरी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था।

उसने कश्मीर को लेकर भी भारत को गीदड़ भभकी दी। उसने डोन्ट फॉर्गेट कश्मीर नाम से जारी वीडियों संदेश में कहा कि उसके आतंकी कश्मीर में भारतीय सेना और सरकार को निशाना बनाते रहेंगे जिससे भारत को जानमाल का नुकसान हो तथा उसकी आर्थिक रूप से वह कमजोर हो जाए। उसने अपने वीडियों संदेश में कश्मीरी आतंकवादियों का गुणगान किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *