अर्जी वाले गणेश जी…..दूर दूर से आते हैं लोग जबलपुर के श्री सिद्ध गणेश मंदिर

जबलपुर
अर्जी वाले गणेश जी…..जी हाँ अगर आपको कोई परेशानी है।कोई कष्ट है तो आइए जबलपुर के श्री सिद्ध गणेश मंदिर जहाँ भगवान गजानंद के सामने अर्जी लगाने से बड़े से बड़ा कष्ट भी दूर हो जाता है।यही वजह है कि अभी तक इस मंदिर में लाखों लोग अपनी अर्जी लगाकर सुख भोग चुके है।जबलपुर में नर्मदा तट ग्वारीघाट से लगा हुआ ये सिद्ध गणेश मंदिर है।बताया जाता है कि गणेश चतुर्थी के समय ये मंदिर और भी सिद्ध हो जाता है जिसके चलते इन दिनों भगवान गणेश के पास अर्जी लगाने सिर्फ मध्यप्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश से भक्त आते है।

श्री सिद्ध गणेश मंदिर में अर्जी लगाने के लिए एक श्रीफल के साथ एक पर्ची में अपनी दुख दर्द लिखकर वह श्रीफल भगवान गणेश के मंदिर में रख दिया जाता है साथ ही भगवान गणेश के रजिस्टर में भी अपनी समस्या का वर्णन किया जाता है और जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है तब आप अपनी इच्छा अनुसार भगवान के चरणों में दान अर्पित कर सकते हैं।जब हम श्री सिद्ध गणेश मंदिर की खबर को कवर कर रहे थे तभी सतना से रामसेवक नाम के एक व्यक्ति वहां पहुंचे हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि एक माह पहले उन्होंने भगवान गणेश के सामने अर्जी लगाई थी और जो आज पूरी हो गई है।श्री सिद्ध गणेश मंदिर के पुजारी रामबहादुर का कहना है कि यह मंदिर 2002 में बना था तब से लेकर अभी तक लाखों लोगों ने भगवान गणेश के सामने अपनी अर्जी श्रीफल के माध्यम से लगाई है और ज्यादातर लोगों की अर्जी भगवान ने सुनी भी है। यही कारण है कि जैसे-जैसे लोगों को इस मंदिर के विषय मे पता चलता है वैसे वैसे लोग भगवान श्री सिद्धि गणेश मंदिर में आकर अपनी मनोकामना पूरी होने की अर्जी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *