अयोध्या: सियासी मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का जयश्री राम, पर मंदिर से दूरी

 
अयोध्या 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या की रैली में राम, रामायण से लेकर आतंकवाद का जिक्र किया। पीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार द्वारा आतंक के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों को सामने रखा। पीएम मोदी लंका में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अभी जो कोलंबो में हुआ है कुछ यही स्थिति 2014 के पहले भारत में भी थी। उन्होंने कहा, पिछले 5 सालों में इस तरह के धमाके की खबर आनी बंद हो गई है। फैजाबाद में कैसे-कैसे बम धमाके हुए हम यह कैसे भूल सकते हैं। पीएम ने कहा कि यह नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। नया भारत छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है। एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाने साधते हुए पीएम ने कहा कि महामिलावटी एकबार फिर मजबूर सरकार बनाने की ताक में हैं और आपको सतर्क रहना होगा।  
 
आतंक की फैक्ट्री पड़ोस में चल रही है: मोदी 
पीएम मोदी ने अयोध्या के गौरीगंज के मया बाजार में हुई रैली में आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, 'श्रीलंका में अभी जो हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी थी। अयोध्या में फैजाबाद में कैसे कैसे बम धमाके हुए हम कैसे भूल सकते हैं, जब देश में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमला होता था।' उन्होंने कहा, 'बीते 5 साल में इस तरह की धमाके की खबर आनी बंद हो गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि आतंकी खत्म हो गए हैं। आतंकियों की फैक्ट्री तो हमारे पड़ोस में अभी भी चल रही हैं।' 
 
'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' 
पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकी देश में एक कमजोर सरकार चाहते हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं इसलिए जैसे सड़कों पर लिखा रहता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना हटी…, आतंकवाद का खेल भी ऐसा ही है।' 

  
चुनाव हमेशा जीतने के लिए लड़ा जाता है, यह बात कई मायनों में सच है लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे भी हुए हैं जो चुनावी दंगल में हारने के लिए ही खड़े होते हैं। इन्हें 'धरती पकड़' के नाम से जाना जाता है। इनमें से कोई मनोरंजन के लिए तो कोई राष्ट्रवाद की भावना फैलाने के उद्देश्य से मैदान में होता है। यहां जानिए प्रमुख पांच 'धरती पकड़' के बारे में बरेली के रहनेवाले थे। वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ा। जवाहर लाल नेहरू ने विधानसभा टिकट देने की पेशकश की थी, लेकिन काका ने मना कर दिया। जमानत राशि जब्त होने पर वह कहते कि यह देश के फंड में उनका योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और एसपी-बीएसपी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा, 'यह बात इसलिए भी अहम है कि क्योंकि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस इनका आतंक पर नरमी का पुराना रेकॉर्ड है। हमारी सरकारी मशीनरी आतंकी को पकड़ती थी और ये वोट के लिए उन्हें छोड़ देते थे। आज ये महामिलावटी फिर से मजबूर सरकार बनाने की फिराक में है। आपको चौकन्ना रहना है।' 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *