अयोध्या मामले के समाधान में रोड़े अटका रही कांग्रेस: पीएम मोदी

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या मसले का समय पर समाधान होने में बाधा पैदा कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या मामले का हल निकले इसलिए वह अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के रवैये को जनता के बीच रखने को भी कहा। बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने साफ कहा, ‘कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल निकले।’ उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद का हल न निकल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने भारत के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग की तैयारी भी कर ली थी। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम ने कहा, 'कांग्रेस का यह रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए और किसी को भूलने देना भी नहीं चाहिए। इसे बार-बार याद कराया जाना चाहिए।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव लाए, कांग्रेस ने विरोध किया। हम तीन तलाक खत्म करने के लिए कानून लाए, कांग्रेस ने विरोध किया। हम नागरिकता संशोधन विधेयक लाए, कांग्रेस फिर विरोध कर रही है और कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल निकले। आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण एक प्रमुख मुद्दा है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। RSS समेत कई संगठन राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जब भी राम मंदिर का विषय आया, वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के जोरदार उद्घोष ने इस मुद्दे के महत्व को रेखांकित भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *