अमेरिका में 98 हजार के पार मौत का आंकड़ा, कन्वेंशन को लेकर ट्रंप ने गवर्नर को चेताया

 
अमेरिका

 अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों का आंकड़ा तेज़ी से एक लाख की ओर बढ़ रहा है. बीते चौबीस घंटों में अमेरिका में कोरोना महामारी की वजह से 532 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 98218 पहुंच गई है, जो किसी भी देश में सबसे अधिक है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस के 16 लाख से अधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक हैं. अमेरिका में चौबीस घंटों में हुई मौतों का ये आंकड़ा कुछ दिनों में सबसे कम है.

अमेरिका में एक तरफ लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो अब देश को खोलने के लिए काम शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सभी राज्यों को कहा गया है कि वो अपने यहां छूट देना शुरू करें और बाजार, चर्च, स्कूल सब खोलना शुरू करें. इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर राज्य ऐसा नहीं करते हैं तो राष्ट्रपति की ताकत इस्तेमाल करके खुद ही आदेश जारी कर देंगे.
 
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर को खास तौर पर चेतावनी दी गई है. दरअसल, कैरोलिना में कुछ वक्त बाद रिपब्लिक पार्टी का कन्वेंशन होना है, ये वही कार्यक्रम है जहां डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर रिपब्लिक पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना जाना है. अब ट्रंप की ओर से चेताया गया है कि अगर राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को जल्द नहीं हटाया गया, तो वह एक्शन लेंगे और राज्य से कार्यक्रम भी रद्द करवा देंगे. ऐसे में अब एक बार फिर फेडरल और राज्य की सरकार में आरपार की लड़ाई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *