अमेरिका में इमरान खान का नहीं हुआ भव्य स्वागत, ट्विटर पर उड़ा मजाक

वॉशिंगटन 
इमरान खान बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले यूएस दौरे पर हैं। अमेरिका पहुंचने पर इमरान खान के स्वागत के लिए कोई बड़ा स्टेट ऑफिसर मौजूद नहीं था, जिस कारण ट्विटर पर विरोधी मजाक भी उड़ा रहे हैं। हालांकि, अमेरिका के लिए इमरान खान ने कतर एयरवेज की सामान्य कमर्शल फ्लाइट ली और वह 3 दिनों के इस दौरे में अमेरिका में पाकिस्तान के राजनयिक आवास पर ही रुकेंगे। इमरान खान के अमेरिका पहुंचने का विडियो पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया। इस पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किए। कुछ ने इसे प्रधावमंत्री के साथ बुरा बर्ताव बताया तो कुछ ने इस पर वर्ल्ड कप हार का बदला कहकर भी चुटकी ली। पीटीआई की तरफ से शेयर विडियो में नजर आ रहा है कि खान किसी आम यात्री की ही तरह फ्लाइट से निकले। 

उमर अब्दुल्ला ने की तारीफ 
पाक पीएम को ट्रोल किए जानेवालों पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने अमेरिका पर ही निशाना साधा। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'उन्होंने अपने देश का पैसा बचाया। वह (इमरान खान) अपने साथ ईगो लेकर नहीं चलते जैसा ज्यादातर 'नेता' करते हैं। एक बार फिर मुझे याद दिलाएं कि यह कैसे एक बुरी चीज है। यह अमेरिका की सत्ता पर कठोर आघात करता है न कि इमरान खान पर।' इस यात्रा में इमरान खान की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात होनेवाली है। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और कर्ज जैसे कई मुद्दों पर अहम चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *