अमित शाह ने रद्द किया महाराष्ट्र दौरा

नई दिल्ली
 मोदी सरकार जैसे-जैसे अपने दूसरे कार्यकाल में कड़े फैसले ले रही है वैसे-वैसे परेशानियां बढ़ती जा रही है। खास तौर पर सहयोगी दलों ने पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना का तल्ख रवैया पार्टी के लिए बड़ी दिक्कत बन चुका है। खास बात यह है कि गृहमंत्री और बीजेपी अध्य़क्ष अमित शाह ने शिवसेना की रवैये के चलते अपना महाराष्ट्र दौरा तक रद्द कर दिया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इस तना-तनी के बीच गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मुंबई दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है।

बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां अपनी शर्तों पर अड़ी हैं।
ऐसे में शिवसेना ने सेना प्रमुख के हालिया बयान और कश्मीर के हालात को लेकर भाजपा पर हमला बोल दिया।

जाहिर सहयोगी दल की ओर से आया ये हमला पार्टी को रास नहीं आया। लिहाजा अमित शाह ने तल्ख तेवर दिखाते हुए अपना दौरा ही रद्द कर दिया।

उधर अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए शिवसेना ने साफ कहा है कि सेना प्रमुख को ऐसे समय में राजनीतिक लाभ लेने वाले इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

मालूम हो कि सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने चेन्नई में कहा था कि बालाकोट में एक बार फिर आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं और कश्मीर में 500 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं।
सामना में शिवसेना ने लिखा है कि ऐसी जानकारी साझा कर हमारे सेना प्रमुखों ने क्या हासिल किया है? कश्मीर में क्या चल रहा है इसकी जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन बालाकोट हमले की याद दिलाई जा रही है।

आपको बता दें कि चार दिन पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार से जनता ऊब चुकी है। पुलवामा जैसी कोई घटना ही महाराष्ट्र में भाजपा के लिए हवा बदल सकती है।

पवार ने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौरान जनता में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा था, लेकिन पुलवामा और बालाकोट ने सारी स्थिति बदल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *