अमित पंघल को एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स शीर्ष वरीयता

अम्मान

विश्व रजत पदक विजेता अमित पंघल (52 किग्रा) को एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफायर्स में पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गयी है. एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा) को महिला वर्ग में दूसरी वरीयता मिली है. अम्मान में मंगलवार से मुक्केबाजी क्वालिफायर्स होंगे.

भारत के आठ पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के जरिये टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की करना चाहेंगे. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मुक्केबाजी कार्यबल कर रहा है.

पुरुष वर्ग में पंघल अकेले भारतीय हैं, जिन्हें वरीयता दी गई है, जबकि महिला वर्ग में लवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को अपने वजन वर्गों में क्रमश: दूसरी और चौथी वरीयता मिली है. टूर्नामेंट में 63 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे. मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है –

पुरुष: अमित पंघल (52 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), सतीश कुमार (+ 91 किग्रा).

महिला: एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *