अब स्वच्छ भारत मिशन पर ‘छोटा भीम’, आया नया गेम

नई दिल्ली 
अभी तक आपने टीवी पर 'छोटा भीम' को अपने दिमाग और ताकत से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए देखा होगा लेकिन बच्चों का यह प्रिय टीवी पात्र अब भारत में स्वच्छता के लिए अभियान चलाने वाला है। छोटा भीम स्वच्छ भारत रन गेम के जरिए बच्चों को स्वच्छ रहने और स्वच्छ भारत के वैल्यू से परचित कराएगा।  
स्वच्छ भारत रन गेम में कई तरह की चुनौतियां होंगी और साथ ही भारत को साफ रखने का एक मेसेज भी होगा। मुंबई, जयपुर, दिल्ली रन में छोटा भीम के साथ कूड़ा इकट्ठा करके भारत को स्वच्छ और हरित रखने का मेसेज होगा। नजारा गेम्स द्वारा बनाया गया यह गेम गूगल प्ले पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं। 
स्वच्छ भारत मिशन रन गेम में आपको सतर्क रहते हुए तुंरत रास्ते की बाधाओं से पार पाना होगा। 

क्या होंगे फीचर 
-दौड़ते रहना 
-पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित 
-स्वच्छता अभियान में अलग-अलग शहरों में छोटा भीम की मदद करना 
-अदभुत क्षमता 
-कई तरह के कैरेक्टर 
-रन, जंप, स्वाइप लेफ्ट एवं राइट और बचने के लिए स्लाइड करना 
-वैक्यूम क्लीनर कलेक्ट कर सभी गंदगी को साफ करना 
-हवा में उड़ते हुए सभी कचरे को साफ करना 
-सुपर स्नीकर्स स्ट्रीट्स की दूरी को आसानी से कवर करना 
-साफ और ग्रीन सिटी के लिए क्लीनिंग मशीन 
स्वच्छ भारत हर भारतीय का सपना है। साफ और हरित भारत के लिए हम सभी को सोचना चाहिए और गलियों या अन्य जगहों पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *