अब इस सीट से सलमान खान को चुनाव लड़ाने की चर्चा, कांग्रेस में उठी मांग

इंदौर
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है, वर्तमान में 29 में से सिर्फ तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा है| कई सीटें ऐसी हैं जो भाजपा का गढ़ है और लम्बे समय से कांग्रेस वहा हारती आ रही है| भाजपा के ऐसे मजबूत गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस को दमदार चेहरे की तलाश है| वहीं कांग्रेस नेताओं में बॉलीवुड स्टार्स को चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो गई है| भोपाल से करीना कपूर को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग के बाद अब बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को इंदौर से मैदान में उतारने की चर्चा सुर्ख़ियों में है|  दरअसल, कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने बयान दिया है कि सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है|

यह सीट पिछले आठ चुनाव से बीजेपी के कब्जे में है| यहाँ से सुमित्रा महाजन बीजेपी के लिए लगातार जीत का परचम लहराती रही है | इस सीट पर कांग्रेस को दमदार चेहरा चाहिए| जिसके चलते सलमान का नाम चर्चा में है| इस चर्चा को तब बल मिला जब कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा कि इस सम्बन्ध में मंथन चल रहा है| प्रदेश सचिव का कहना है कि सलमान खान चुनाव लड़ेंगे तो इंदौर में युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री का लाभ मिलेगा|  उन्होंने कहा कि सलमान और सीएम कमलनाथ के बीच अच्छे सम्बन्ध है| इस संबंध में चर्चा चल रही है| 

बता दें कि सलमान खान का इंदौर से खास नाता है| उनका जन्म इंदौर में ही हुआ था| उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है| वहीं सलमान समय-समय पर इंदौर आते जाते भी रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने अपने इंदौर प्रेम को भी जाहिर किया है|  उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में ही हुआ था. सलमान का बचपन इंदौर के पलासिया पुलिस थाने के सामने मौजूद खान कैम्पस में गुजरा है| वहीं नजदीक के कल्याणमल नर्सिंग होम में उनका जन्म हुआ था| सलमान का बचपन इंदौर की गलियों में ही खेलते हुए गुजरा| उनकी पढ़ाई सिंधिया स्‍कूल, ग्‍वालियर से हुई है जहां वे अपने भाई अरबाज खान के साथ पढ़ते थे. इसके बाद की पढ़ाई उन्‍होंने मुंबर्इ के बांद्रा इलाके में स्थित सेंटस्‍टैनिसलॉस हाईस्‍कूल से की थीं| सलमान खान 2009 में मेयर चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में इंदौर में चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने आधे शहर में रोड शो किया था| इंदौर में सलमान की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है| 

इससे पहले भोपाल से कांग्रेस पार्षदों ने अभिनेत्री करीना कपूर को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठाई थी और राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था|  लेकिन करीना कपूर ने इन सभी चर्चाओं को खारिज करते हुए फिल्मों को ही प्राथमिकता देने की बात कही है|  40 साल से भोपाल सीट हार रही कांग्रेस को अब ऐसे चेहरे की तलाश है जो इस अभेद गढ़ को भेद सके | इसके लिए कांग्रेसी पार्षदों ने मांग रखी है थी कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए, पार्टी उन्हें टिकट दे| यह मांग भोपाल के पार्षद गुड्डू चौहान, अमित शर्मा और मोनू सक्सेना ने रखी है| उन्होंने कांग्रेस आलाकमान तक ये बात पहुंचा भी दी है| इन नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मांग की है कि बीजेपी के लिए अभेद किला बन चुकी भोपाल सीट को मौजूदा दौर में जीता जा सकता है| इस संबंध में भोपाल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह (गुड्डू) ने राहुल गांधी को पत्र भी लिखा है|  चौहान ने अपने पत्र में लिखा है, 2019 के लोकसभा चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भोपाल लोकसभा सीट पर कई वर्षों से लगातार भाजपा का कब्जा है|  इसलिए इस सीट के लिए करीना कपूर उपयुक्त प्रत्याशी साबित होंगी|  

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भोपाल से चुनाव लड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए इसे सिरे से नकार दिया हैl इस बारे में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने की खबरों में कोई तथ्य नहीं हैl उन्हें अभी तक इसके लिए संपर्क भी नहीं किया गया हैl इस समय उनका पूरा ध्यान फिल्मों पर ही केंद्रित हैल कुछ दिनों से खबर थी कि करीना कपूर खान को कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा सकता है और वे भोपाल, मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन करीना कपूर खान ने इस खबर को अफवाह बताया है। करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझसे इस बारे में संपर्क नहीं किया गया। मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ फिल्में हैं। (There is no truth to these reports. I have not been approached for this whatsoever. My focus is and only will be movies)' करीना के सामने आए इस बयान के बाद मामला साफ हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *