अब घर बैठे,जलकर का भुगतान कर पाएंगे,जानिये कैसे।

अब आप घर बैठे,नल के जलकर का भुगतान कर पाएंग।

छिन्दवाड़ा नगर निगम ने ,कोरोना संक्रमण के रोकथाम,हेतु लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिन को ध्यान में रखते हूये,नल के जलकर भुगतान की व्यवस्था बनायी थी। जहाँ लोगो खड़े होने के लिए अलग ,अलग गोले बनाये थे ,लेकिन उसका पूर्णतः पालन नही होने की वजह से, निगम ने फिलहाल, पानी की टंकी ,सब्जी मंडी कार्यालय में जलकर लेना बंद कर दिया है।
नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि नागरिकों असुविधा नही हो ,इसलिये अब निगम क्षेत्र में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।
नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा बनायी गई ,नई व्यवस्था में आप जल कर के भुगतान के लिये फोन कर निगम कर्मचारी घर बुला सकते है।

निगम द्वारा वार्ड वार, जलकर के भुगतान के लिए कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। इन कर्मचारियों की सूची पानी की टंकी ,सब्जी मंडी में चस्पा दी गई। आप घर बैठे इन फोन नम्बर 07162222347 एवम 07162236102पर फोन कर आपके वार्ड से सम्बंधित कर्मचारी बुलाकर,अपने नल कनेक्शन का जलकर भुगतान कर सकते है। नागरिकों से निवेदन है नल के जलकर का भुगतान कर रसीद अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *