अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफे पर अब लक्ष्मण ने किया ये खुलासा

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफे को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे, लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे। 

पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान के घटनाक्रम को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि उस प्रकरण ने सब कुछ खराब कर दिया था। उन्होंने 'इंडिया टुडे साउथ कांक्लेव में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली ने सीमा पार की है। सीएसी को लगता था कि अनिल कुंबले को पद पर बने रहना चाहिए, लेकिन उन्हें लगा कि पद छोड़ना ही सही फैसला है। इस प्रकरण से सब कुछ खराब हो गया था।''

क्रिकेट सलाहकार समिति में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थे, जिन्होंने 2016 में अनिल कुंबले को कोच चुना। कुंबले और कोहली के बीच मतभेद सार्वजनिक होने के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था। 
लक्ष्मण ने कहा, ''मुझे यह खराब लगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वह गलत कारणों से सुर्खियों में था। सीएसी अनिल को पद पर बने रहते देखना चाहती थी, लेकिन पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण था।''

उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि सीएसी विवाह सलाहकार नहीं है। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ को चुनना है। हमने विस्तृत प्रक्रिया से यह किया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विराट कोहली ओर अनिल कुंबले मिलकर काम नहीं कर सके।''

बता दें कि कुछ वक्त पहले सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए कोच चयन प्रक्रिया के अपने बुरे अनुभव को भी याद किया था। सौरव गांगुली उस सलाहकार समिति का हिस्सा थे, जिसने कोच पद के लिए अनिल कुंबले के नाम की सिफारिश की थी, जिन्होंने कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था।

अनिल कुंबले की जगह रवि शास्त्री ने ली जो विराट कोहली की पसंद थे। सौरव गांगुली ने कहा, ''समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं. कोच चयन के मामले में मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *