अगले 72 घंटे तक सावधान रहें, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट

 पटना 
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। नेपाल की तराई से सटे क्षेत्र, उत्तर एवं मध्य बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर दिखने के आसार हैं। 

पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज और कटिहार जिले में सबसे ज्यादा प्रभाव दिखेगा। इन्हें रेड जोन में रखा गया है। गुरुवार को भी इनमें से अधिकतर इलाकों में बारिश होती रही। कुछ इलाके में भारी बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। 

मौसम विज्ञान विभाग ने खतरे को देखते हुए इन इलाकों के लोगों से अगले कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों से अनावश्यक काम से घर से न निकलने की अपील की गई है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रहीं नमी युक्त हवाओं का उत्तर बिहार में मिलन हो रहा है जो भारी बारिश की स्थितियां सामने ला रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *