अगले सप्ताह होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में सुशील के प्रदर्शन पर नजरें

नयी दिल्ली
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) मंगलवार को जब विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए बचे हुए भार वर्गों के ट्रायल्स का आयोजन करेगा तो सबकी नजरें ओलंपिक में भारत के लिए दोहरे पदक जीत चुके सुशील कुमार (74 किग्रा) के प्रदर्शन पर होगी। डब्ल्यूएफआई इससे पहले पुरूषों के 74 किग्रा भारवर्ग को छोड़कर ओलंपिक में शामिल बाकी छह वर्गों के ट्रायल्स का आयोजन कर चुका है। 74 किग्रा वर्ग के साथ विश्व चैम्पियनशिप में शामिल अन्य सभी भार वर्गों में पुरूषों का ट्रायल 20 अगस्त को दिल्ली में होगा जबकि महिलाओं का ट्रायल इससे एक दिन पहले (19 अगस्त) लखनऊ में होगा। पुरुषों के 74 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल का आयोजन प्रवीण राणा और जितेन्द्र कुमार के चोटिल होने के कारण नहीं हो सका था।

ट्रायल्स में सुशील का सामना जितेन्द्र और अमित धनखड़ से हो सकता है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि जितेन्द्र अब फिट है और विनोद भी इस वर्ग में हाथ अजमा सकते हैं। कुछ जूनियर खिलाड़ी भी इस भार वर्ग में भाग लेना चाहते हैं। अभी मैं पूरी तरह यह नहीं कह सकता कि इसमें कौन-कौन भाग लेगा। यह ट्रायल के दिन वजन जांच करने के समय ही पता चलेगा। पुरुषों में 74 किग्रा के अलावा 61 किग्रा, 70 किग्रा, 79 किग्रा और 92 किग्रा के ट्रायल्स होंगे। महिलाओं के वर्ग में 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा वर्ग के ट्रायल्स होंगे। ट्रायल्स के विजेता कजाखस्तान में 14 से 22 ंिसतबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *