अगर CAA का मकसद सभी अल्पसंख्यकों को फायदा पहुंचाना तो मुस्लिम बाहर क्यों?: चिदंबरम 

 
नई दिल्ली 

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं कई राजनीतिक दल भी सीएए का विरोध जता चुके हैं. अब गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि अगर कोई सीएए से प्रभावित ही नहीं होगा तो अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया है.
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री का कहना है कि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे. अगर यह सही है, तो उसे देश को बताना चाहिए कि कौन सीएए से प्रभावित होगा. अगर सीएए से कोई प्रभावित नहीं होगा, जैसा कि वर्तमान में है, तो सरकार ने कानून क्यों पारित किया?'
 
उन्होंने कहा, 'अगर सीएए का उद्देश्य सभी अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाना है (कोई भी प्रभावित नहीं होगा एचएम कहते हैं), तो कानून में अल्पसंख्यकों की सूची से मुसलमानों को बाहर क्यों रखा गया?'

 
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में रविवार को CAA पर भ्रम दूर करने के लिए एक रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा, मैं अल्पसंख्यक वर्ग को आश्वस्त करता हूं कि CAA सिर्फ नागरिकता देता है और कुछ भी नहीं लेता है. यह आपको किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *