रणवीर सिंह ने चंदन प्रभाकर के साथ नहीं किया ऐसा व्यवहार

मुंबई
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर का कहना है कि रणवीर सिंह एक सुपरस्टार हैं लेकिन वह कभी सुपरस्टार जैसा व्यवहार नहीं करते हैं जबकि वह काफी सौम्य हैं। चंदन ने हाल ही में रणवीर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘रणवीर सिंह एक सुपरस्टार हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे कि वह मेरे रिश्तेदार हों। उनमें सुपरस्टार जैसी अकड़ नहीं है इसलिए मैं सहज रहा क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ खड़ा हूं।’’

चंदन ने कहा, ‘‘उन्होंने एक भाई की तरह व्यवहार किया। वह हमारे साथ बहुत अच्छी तरह रहे और सारा (अली खान) भी जमीन से जुड़ी और सरल स्वभाव की शख्स हैं। उन्होंने हमारा सर्वश्रेष्ठ देने में मदद की।’’ ‘द कपिल शर्मा शो’ शनिवार को सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *