बुमराह को अनूठे एक्शन ने बनाया खतरनाक: भरत अरुण
मेलबोर्न
भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के अनूठे एक्शन ने उन्हें विश्व क्रिकेट के खतरनाक गेंदबाजों में से एक बना दिया है। भरत अरुण ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद शनिवार को कहा कि बुमराह के अनूठे गेंदबाजी एक्शन के कारण उनकी गेंदों को विपक्षी बल्लेबाज के लिए पढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है। बुमराह तीसरे टेस्ट में अब तक आठ विकेट ले चुके हैं और अपने पदार्पण कैलेंडर वर्ष में 47 विकेट लेकर वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
गेंदबाजी कोच ने कहा कि बुमराह का अनूठा एक्शन उन्हें Þखास गेंदबाज बनाता है। यही कारण है कि वह काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। वह 140-145 किमी प्रति घंटे की रÞफ्तार से लगातार गेंदबाजी करते हैं और इसे बनाये रखने के लिए आपको अपनी बाजुओं से गति पैदा करने की जरूरत होती है। अरुण ने कहा कि हमें बुमराह के टेस्ट खेलना शुरू करने से पहले पूरा विश्वास था कि वह अच्छा करेंगे और जितने भी बल्लेबाजों ने उन्हें खेला है उनका कहना है कि उन्हें पढ़ पाना काफी मुश्किल है।