बांग्लादेश में आज आमचुनाव, चौथी बार जीत हासिल करने में जुटीं हसीना
ढाका
नोआखाली-3 पोलिंग बूथ पर वोटिंग स्थगितनोआखाली-3 संसदीय क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने मतदान सामग्री की चोरी कर ली. इसे देखते हुए वहां वोटिंग रोक दी गई. ढाका सिटी कॉलेज में PM हसीना ने दिया वोटवोटिंग 8 बजे शुरू हो गई. अवामी लीग की अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका सिटी कॉलेज में अपना मतदान किया.
विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता गिरफ्तारविपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. रैपिड ऐक्शन बटालियन ने सोशल मीडिया पर संसदीय चुनाव से संबंधित भड़काऊ वीडियो डालने और अफवाहें उड़ाने के लिए शुक्रवार रात आठ लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के वीडियो बनाने की सामग्री, लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिए गए हैं. जिया के चुनाव लड़ने पर पाबंदीभ्रष्टाचार के आरोपों में 10 साल की जेल की सजा पाने वाली जिया के चुनाव लड़ने पर पाबंदी है जबकि रहमान कानून से बचने के लिए लंदन में रह रहे हैं. रहमान को 2004 की एक रैली पर हथगोले से हुए हमले की साजिश रचने के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है. इस रैली में अवामी लीग के 24 नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. खालिदा जिया की पकड़ कमजोरलगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगीं हसीना ने शनिवार को आशंका जताई कि विपक्ष (बीएनपी) ‘शर्मनाक हार’ से बचने के लिए ‘राजनीतिक तिकड़म’ के तहत मतदान का बहिष्कार कर सकता है. गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी दल बीएनपी जेल में बंद पार्टी प्रमुख खालिदा जिया (73) और उनके भगोड़े बेटे तारिक रहमान की गैर-मौजूदगी के कारण कमजोर हालत में चुनाव लड़ रहा है. कुल 1848 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंचुनाव आयोग के मुताबिक, 300 में से 299 संसदीय सीटों पर 1848 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान 40183 केंद्रों पर होगा. हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं. 3जी और 4जी सेवाएं बंद रखने का निर्देशबांग्लादेश के टेलीकॉम रेगुलेटर ने देश के मोबाइल ऑपरेटरों से रविवार बीच रात तक 3जी और4जी सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया है ताकि चुनावों में अशांति फैला सकने वाली ‘अफवाहों को फैलने से रोका’ जा सके. बांग्लादेश के 1971 में पाकिस्तान से अलग होने के बाद यह 11वें आम चुनाव हैं. अल्पसंख्यकों पर निगरानी रखने का निर्देशदेश में 10.41 करोड़ योग्य मतदाता हैं जो तय करेंगे कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. सुरक्षा एजेंसियों से धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों पर अतिरिक्त निगरानी रखने को कहा गया है क्योंकि मीडिया से खबर मिली है कि 16 से 26 दिसंबर के बीच कुछ बदमाशों ने कम से कम तीन हिंदू घरों में आग लगा दी थी.