कांस्टेनटाइन की देखरेख में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन: एआईएफएफ
नयी दिल्ली
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन से जनवरी में एशियाई कप के बाद अलग होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में टीम ने ‘शानदार प्रदर्शन’ किया है। मीडिया में ऐसी खबरें आयी थी कि एआईएफएफ पांच जनवरी से एक फरवरी तक खेले जाने वाले एएफसी एशियाई कप के बाद एआईएफएफ कांस्टेनटाइन के करार को आगे नहीं बढ़ाएगा। राष्ट्रीय महासंघ ने इन खबरों को आधारहीन करार देते हुए कहा कि उनका ध्यान एशियाई कप में टीम के प्रदर्शन पर है। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि यह पूरी तरह निराधार है। हमारा पूरा ध्यान एएफसी एशियाई कप यूएई 2019 पर लगा है और टीम ने स्टीफन कांस्टेनटाइन की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया करते हुए चार साल से कम समय में फीफा रैंकिंग में 173वें से 97वें स्थान तक का सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अभी इस बड़े टूर्नामेंट (एशियाई कप) पर है। उनका करार 31 जनवरी को खत्म हो रहा जिसके बाद हम इस पर फैसला करेंगे।