श्री बड़ी माता मंदिर में गौरी गणेश की स्थापना हुई

श्री बड़ी माता मंदिर में गौरी गणेश की स्थापना हुई

श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज गणेश चतुर्थी के शुभ मूहर्त में श्री बड़ी माता मंदिर गणेश जी को छोटे स्वरुप में अपने माता के समीप गर्भगृह में विधि विधान से स्थापना कर बप्पा की प्रतिमा को विराजित किया गया।गणेश बप्पा के 10 दिवसीय पावन दिनों में मंदिर हर दिन आरती का आयोजन होगा साथ ही अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री बड़ी माता मंदिर में गणेश जी स्थापना के साथ साथ शहर के सभी पण्डालों और घरों में आज गणेश चतुर्थी में गणेश जी की स्थापना का क्रम जारी है आज के शुभ मूर्त पर गणेश जी विराज रहे है इसके साथ दस दिवसीय उत्सव की तैयारियाँ का क्रम जारी है ।