लेदर बॉल क्रिकेट डीसीए चैंपियनशिप में सर्कुलर बॉयज बना चैम्पियन

लेदर बॉल क्रिकेट डीसीए चैंपियनशिप में सर्कुलर बॉयज बना चैम्पियन

लेदर बॉल क्रिकेट डीसीए चैंपियनशिप में 80 टीमों के महामुकाबले में डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन बनी सर्कुलर बॉयज

सर्कुलर बॉयज छिंदवाड़ा V/S यूनिक क्लब परासिया के बीच स्थानीय शुक्ला ग्राउंड में हुआ महामुकाबला

सर्कुलर के ओपनर बल्लेबाज अंचित सिंह ठाकुर  ने खेली धमाकेदार पारी पहले 22 बॉल में 50 रन पूरे किये फिर 49 बॉल में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलवायी।

सर्कुलर के गेंदबाज श्रीमंत पाटनकर बने मैन ऑफ द सीरीज

यूनिक क्लब परासिया ने 170 रन का लक्ष्य दिया जिसे सर्कुलर क्लब छिंदवाड़ा ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त करके डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में अपना कब्जा किया।