रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा
रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसके साथ ही साथ , रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप महिलाओं के खातों में 250 रुपये रक्षाबंधन उपहार राशि भी हितग्राही महिला के खाते अंतरित की जाएगी।
इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है पिछले वर्ष की तरह, इस साल भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को खास उपहार देने की परंपरा को क़ायम रखते हुए, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इस महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
इस बार लाड़ली बहना की 15वी किस्त के रूप में महिलाओं को 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे, यानी कुल 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही साथ लाड़ली बहना लाभार्थी को इस माह 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा यह राशि महिला को गैस सब्सिडी के रूप में लाड़ली बहना के खाते में हस्तांतरित होगी ।यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।