मैगी नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े
मैगी नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े
जबलपुर में एक कस्टमर जब आश्चर्य में पड़ गया जब उसने एक नूडल्स का पैकेट ख़रीदा और घर पहुंचकर जैसे ही पैकिट को खोला तो उसमें कीड़े दिखें उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया जब उन्होंने मैगी नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। उसने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की है। उन्होंने बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे।ग्राहक ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने पड़ोस की दुकान से मैगी नूडल्स खरीदी थी। घर लाकर मैगी पानी में डाली तो कीड़े तैरने लगे। वे किराना दुकान पहुंचे। दुकानदार ने कहा कि ये कंपनी का प्रोडक्ट है।
ऐसे मामले मात्र एक नहीं है देश के दूसरे जगह पर भी इस प्रकार के मामले सामने आते ही रहते है जिस कारण खाद्यविभाग ऐसे मामलों से सतर्क रहने के लिए समय समय पर विज्ञापन के माध्यम से ग्राहक को सतर्क करते है।
विस्तार से जानें ग्राहक अंकित सेंगर ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने अपने पड़ोस की दुकान, पारस पतंजलि, से मैगी नूडल्स खरीदी थी। जब उन्होंने घर पर नूडल्स को पानी में डाला, तो तुरंत कीड़े तैरते हुए दिखे। यह देखकर वे तुरंत दुकानदार के पास पहुंचे और समस्या बताई। दुकानदार ने उनकी शिकायत को सुनते हुए यह स्पष्ट किया कि यह उत्पाद नेस्ले कंपनी का है और इसका जिम्मेदार कंपनी ही होगी।इसके तुरंत बाद अंकित सेंगर ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की गई है